पनवाड़ी में बालू खदान पर दबंग ठेकेदार धरम सिंह का कहर: मजदूरों के हक पर डाका, खौफ में पूरा परिवार

(रशीद क़ुरैशी)
पनवाड़ी थाना क्षेत्र के श्योड़ी में स्थित बालू खदान पर दबंगई की हदें पार हो चुकी हैं। क्षेत्र के दबंग ठेकेदार धरम सिंह के निजी पट्टे पर काम कर रहे मजदूरों को उनके मेहनताने से वंचित किया जा रहा है, और हक मांगने पर धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि मजदूर अपनी शिकायत लेकर कई जगहों पर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला। बच्चों और पत्नी के साथ कोतवाली पहुंचे मजदूर ने रोते हुए बताया कि ठेकेदार की धमकियों से उनका जीवन दहशत में है।

बता दे कि ठेकेदार धरम सिंह द्वारा संचालित इस बालू खदान में खनिज विभाग की गाइडलाइंस को नजरअंदाज करते हुए अवैध खनन का खेल खुलेआम जारी है। खुद के बनाए नियमों के मुताबिक काम करवाकर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। यह ठेकेदार लंबे समय से क्षेत्र में विवादित रहा है और इसके खिलाफ मारपीट के कई मामले भी सामने आ चुके हैं।

हाल ही में एक मजदूर ने बकाया मजदूरी की मांग की तो ठेकेदार ने उसे धमकाया और बुरी तरह से डरा-धमकाकर चुप रहने के लिए मजबूर कर दिया। अपनी जान-माल की सुरक्षा की चिंता में यह परिवार कोतवाली तक पहुंचा, लेकिन अब भी ठोस कार्रवाई का इंतजार है। परिवार का कहना है कि वे इस दहशत से उबरना चाहते हैं, लेकिन ठेकेदार की ताकत के सामने खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं।

कही न कही ऐसा प्रतीत होता है कि दबंग ठेकेदार धरम सिंह की दादागीरी ने मजदूरों को मानो बंधुआ मजदूर बना दिया है। जब भी मजदूर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाते हैं, उन्हें धमकी दी जाती है कि वे अपनी नौकरी और सुरक्षा दोनों खो देंगे। इस खौफ के कारण मजदूर अपने परिवार के साथ इस खदान पर काम करने से डर रहे हैं, लेकिन उनकी जरूरतें उन्हें मजबूर कर रही हैं।

इस मामले में पुलिस द्वारा मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *