(रशीद क़ुरैशी)
महौबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नकरा गांव में अवैध बालू खनन का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि किसान मुकेश वर्मा की गाटा संख्या 751-754 निजी भूमि पर खनिज विभाग द्वारा पट्टे पर आवंटित खदान का संचालन करते हुए स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. दिग्विजय दुबेदी के अलावा अरविंद मिश्रा और प्रभात दुबे अवैध बालू खनन कर रहे हैं।
गांववालों और स्थानीय सूत्रों का कहना है कि खनिज विभाग की गाइडलाइन्स का पालन किए बिना भारी मशीनों का इस्तेमाल करके बालू खनन का कार्य किया जा रहा है। मशीनों से धरती की गहराई तक बालू निकालने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है, जिससे पर्यावरण और क्षेत्रीय कृषि पर विपरीत असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, बीती रात खदान में काम के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जो कि क्षेत्र में खनन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
वहीं, भाजपा नेता डॉ. दिग्विजय दुबेदी ने इन आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि खदान का संचालन अरविंद मिश्रा और उनके साथी कर रहे हैं और उनका इससे कोई संबंध नहीं है।
इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल क्षेत्र में हड़कंप मचा है ।वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।