(रशीद क़ुरैशी)
महोबा के नवांगतुक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने आज पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान एसपी बंसल ने वाचक कार्यालय, प्रधानलिपिक शाखा, आंकिक शाखा, शिकायत प्रकोष्ठ, आईजीआरएस शाखा, और सीसीटीएनएस शाखा समेत सभी महत्वपूर्ण विभागों की स्थिति का जायजा लिया।
एसपी पलाश बंसल ने शाखाओं में पत्रावलियों के रखरखाव और लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति को उच्च स्तर पर बनाए रखने और अभिलेखों को अद्यावधिक करने पर जोर दिया। इसके साथ ही, सभी कर्मचारियों से मेहनत, निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का पालन करने का आह्वान किया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एसपी बंसल के इस निरीक्षण से कार्यालय में कामकाज की गुणवत्ता और अनुशासन में सुधार की दिशा में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।