रशीद क़ुरैशी
महोबा जिले के ऐतिहासिक और परंपरागत कजली मेला 2024 का भव्य शुभारंभ आज समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, और पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने शामिल होकर सयुंक्त रूप से फीता काटकर हवेली दरवाजा से शोभायात्रा की शुरुआत की।
कजली मेला महोत्सव की शोभायात्रा में महोबा की समृद्ध परंपराओं और गौरवशाली इतिहास का जीवंत प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा में कजली का ढोला, आल्हा और ऊदल की झांकियां, राजा परमाल, रानी लक्ष्मीबाई, और ऐतिहासिक धरोहरों को प्रदर्शित करने वाली झांकियां शामिल हुई। हाथी और घोड़ों के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा ने महोबा के लोगों के दिलों में उत्साह और गर्व का संचार किया।
शोभायात्रा में जिला पंचायत राज विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान पर आधारित झांकियां, राधा-कृष्ण की झांकी, और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियां भी देखने को मिलीं। बैंड बाजे के साथ निकाली गई इन झांकियों का नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
शोभायात्रा ने हवेली दरवाजा से प्रारंभ होकर नगरपालिका, आल्हा चौक, ऊदल चौक, राठ चुंगी होते हुए कीरत सागर पर समापन किया। इस आयोजन में एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. संतोष चौरसिया, अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, डिप्टी कलेक्टर मृत्युँजय मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।