महोबा कजल्ली महोत्सव-2024: अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार की कड़ी मेहनत से होने जा रहा ऐतिहासिक आयोजन

(रशीद क़ुरैशी)
महोबा। महोबा संरक्षण एवं विकास समिति और नगर पालिका परिषद, महोबा द्वारा सयुंक्त तत्वाधान में वीरभूमि के प्राचीन ऐतिहासिक कजलली मेले की 843वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘महोबा कजली महोत्सव-2024’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर समस्त आगंतुक अतिथियों, क्षेत्रवासियों का हार्दिक अभिनंदन किया जा रहा है।

इस महोत्सव की सफलता के पीछे अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार का विशेष योगदान है, जिन्होंने आयोजन की हर छोटी-बड़ी तैयारी का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया। अवधेश कुमार ने सुनिश्चित किया कि महोत्सव में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए और सभी स्वच्छता और सुविधाओं का पालन सख्ती से हो।

नगर पालिका परिषद, महोबा ने अपने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता और अनुशासन का पूरा ध्यान रखें। साथ ही, आयोजक समिति ने महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग न करें और अपने पालतू पशुओं को सड़क पर अनचाहा न छोड़ें।

आपको बता दे कि जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश का पूरा सहयोग शामिल हैं, उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी की शानदार तैयारी की सराहना की है।ईओ अवधेश कुमार ने कहा कि हमारे वरिष्ठ अधिकारियों कुशल नेतृत्व और अथक परिश्रम से ही इस महोत्सव को न केवल सफल बनाना है, बल्कि महोबा की संस्कृति और इतिहास को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाना है

यह महोत्सव न केवल महोबा वासियों के लिए, बल्कि देशभर से आए आगंतुकों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा, जहां वे कजली मेले की ऐतिहासिकता और परंपरा का आनंद ले सकेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *