(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में रामकथा मार्ग स्थित तहखानों में संचालित कोचिंग सेंटरों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से यहां पुख्ता इंतजाम नदारद हैं, जबकि अन्य शहरों में हुई त्रासदियों से भी कोचिंग संचालकों ने कोई सबक नहीं लिया है। इसके बावजूद ये अवैध रूप से कोचिंग सेंटर चला रहे हैं, जो न केवल बच्चों की सुरक्षा बल्कि शिक्षा के गुणवत्ता मानकों पर भी सवाल खड़े करता है।
जिले में सैकड़ों की संख्या में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, लेकिन सरकारी आंकड़ों में मात्र 10 से 15 कोचिंग सेंटर ही रजिस्टर्ड हैं। रामकथा मार्ग कोचिंग सेंटरों का सबसे बड़ा हब बन चुका है, जहां हर दूसरे कदम पर आपको कोचिंग सेंटर मिल जाएंगे।
इन अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ प्रशासनिक सख्त कार्यवाही जरूरत है। संबंधित विभाग के जिम्मेदारों द्वारा रामकथा मार्ग पर संचालित इन कोचिंग सेंटरों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाए तो यह निरीक्षण स्पष्ट करेगा कि कितने सेंटर बिना किसी पंजीकरण और सुरक्षा उपायों के चल रहे हैं।
वही इन अवैध कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ सख्त चेतावनी और उचित कार्रवाई हो ताकि बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न हो सके।