(रशीद क़ुरैशी)
महोबा जिले के महोबा, कबरई और चरखारी क्षेत्रों में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के ठेकेदार नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए बिना किसी संबंधित विभाग से एनओसी लिए गैस पाइपलाइन बिछाने और सप्लाई करने का कार्य कर रहे हैं। इस अनियमितता से जिले में किसी बड़ी विपदा की आशंका उत्पन्न हो गई है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कार्य कर रही कंपनी ने विभाग से किसी भी प्रकार की एनओसी नहीं ली है। अग्निशमन विभाग द्वारा इन्हें नोटिस भेजा जा चुका है, फिर भी कार्य बिना रुके जारी है। यह गौर करने वाली बात है कि इन ठेकेदारों के रसूख के बल पर वे जिले में इस प्रकार अनैतिक कार्य कर रहे हैं, जिससे जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
इस मुद्दे पर जिले की राजनीति भी उदासीन दिखाई दे रही है, जहां पक्ष और विपक्ष दोनों ही मौन साधे हुए हैं। यह स्थिति चिंता का विषय है, क्योंकि जिले में गैस पाइपलाइन का कार्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है और यह किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है।
वहीं जिला प्रशासन और संबंधित विभागों द्वार भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है अगर इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई हो जाये तो जिले की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही कार्रवाई से ये संदेश जाए कि किसी भी कार्य अनियमितताएं न हों और सभी कार्य कानून के दायरे में रहकर ही किए जाएं । मगर कार्यवाही के नाम पर स्थिति शून्य है।