(रशीद क़ुरैशी)
महोबा जिले में चल रहे गैस पाइपलाइन कार्य में ठेकेदारों की दबंगई का मामला सामने आया है। बिना अनुमति के ठेकेदार शहर और कस्बों की सड़कों को कब्रगाह में तब्दील कर रहे हैं। घरों के बाहर मानकविहीन खुदाई कर बड़े-बड़े गड्ढे बनाए जा रहे हैं, जो दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इन खुदाई कार्यों में सुरक्षा मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। मकान मालिकों द्वारा विरोध करने पर ठेकेदार और उनके कर्मचारी मारपीट और गाली-गलौच पर उतर आते हैं। हाल ही में कबरई थाने के इंदिरा नगर निवासी पीड़ित राहुल के परिवार के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। ठेकेदारों की इस गुंडई और दबंगई ने जिले में दहशत का माहौल बना दिया है।
इस गंभीर स्थिति से परेशान पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिले में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के ठेकेदारों की गुंडई और दबंगई पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लगाई जाए और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।