(रशीद क़ुरैशी)
महोबा जिले में सड़कों पर बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के दौड़ रही बसों पर एआरटीओ (सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी) दयाशंकर द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के तहत 35 बसों के पंजीयन को निलंबित कर दिया गया है।
इन सभी बसों का पंजीयन जोधपुर, राजस्थान के करमचंद जैन के नाम पर है, जबकि ये महोबा निवासी पुष्पेंद्र के देखरेख में संचालित हो रही थीं। विभाग द्वारा बार-बार फिटनेस प्रमाण पत्र खत्म होने की सूचना देने के बावजूद भी बसों का फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं बनवाया गया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
जिले में इस कार्रवाई के बाद से अवैध रूप से बसों का संचालन करने वालों में हड़कंप मच गया है। एआरटीओ दयाशंकर ने कहा कि यह कार्रवाई सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है और भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कहा कि महोबा जिले में किसी भी प्रकार के अवैध वाहन संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने सभी वाहन मालिकों को अपने वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र समय पर बनवाने की अपील की है ताकि इस प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके।