(रशीदक़ुरैशी)
महोबा जिले में थाना समाधान दिवस पर पुलिस और प्रशासन ने जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने थाना चरखारी में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित की। उन्होंने निर्देश दिया कि ये टीम मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने शहर कोतवाली और थाना श्रीनगर में जनसुनवाई आयोजित की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर संयुक्त टीमों को यह भी निर्देश दिया गया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
जनपद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के थानों में थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच कर उनके त्वरित और विधिक निस्तारण के लिए संयुक्त टीमों का गठन किया और मौके पर जाकर शिकायतों का निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।