महोबा में गंगा दशहरा और बकरीद की तैयारी: प्रशासन ने की शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बैठक

(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में आगामी गंगा दशहरा और ईद उल अज़हा (बकरीद) के त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में जनपद के धार्मिक गुरुओं, प्रबुद्धजनों और संभ्रांत नागरिकों के साथ सीधा संवाद कर आपसी सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया गया।

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शांति और सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी और परंपरागत रूप से निर्धारित स्थलों पर कुर्बानी दी जाएगी। संबंधित अधिकारियों को मस्जिदों और नमाज स्थलों के आसपास विशेष सफाई कराने, चूने का छिड़काव करने और जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कुर्बानी के बाद अवशेषों का उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा ताकि संक्रमण न फैले।

जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कुर्बानी केवल पूर्व निर्धारित परंपरागत स्थलों पर ही की जाए और खुले में कुर्बानी न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी और इस नियम के पालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत को भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा केंद्रों पर आवश्यक दवाओं और चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ एंबुलेंस की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, उपजिलाधिकारी चरखारी प्रदीप कुमार, शहर काजी आफाक हुसैन, समाजसेवी रामजी गुप्ता और शिवकुमार गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *