(रशीद क़ुरैशी)
महोबा जिले के थाना श्रीनगर की पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध तमंचा, कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने जिले में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए थे। उनके आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम और क्षेत्राधिकारी रविकान्त गौड़ के निकट पर्यवेक्षण में श्रीनगर प्रभारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम ढिकवाहा में अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने पाया कि सुरेश पाल, रमेश विश्वकर्मा, और रामनाथ यादव मिलकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे थे। मौके से तीन बने और अधबने तमंचों के साथ भारी मात्रा में असलहा बनाने की सामग्री एवं उपकरण बरामद किए गए। हालांकि, अभियुक्त रामनाथ मौके से फरार होने में सफल रहा।
पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री के कारोबार में शामिल सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।