महोबा में पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में स्थित अतिथि गृह का जीर्णोद्धार उपरांत भव्य उद्घाटन किया गया


(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में पुलिस भवनों की स्थिति को बेहतर बनाने और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देश पर पुलिस भवनों के सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण का कार्य जारी है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में स्थित अतिथि गृह का जीर्णोद्धार उपरांत भव्य उद्घाटन फीता काटकर किया।

जीर्णोद्धार के बाद अतिथि गृह में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 02 कमरे, 01 हॉल, 03 बाथरूम, 01 किचन और 02 लॉन उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस लाइन महोबा में पहले स्थित अतिथि गृह काफी सामान्य अवस्था में था, जिसमें सिर्फ एक कमरा था, जिससे उच्चाधिकारियों को ठहरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। पुलिस अधीक्षक ने इसका संज्ञान लेते हुए अतिथि गृह की मरम्मत कराकर उसे एक आधुनिक स्वरूप प्रदान किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकांत गौंड, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, और पीआरओ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राय उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *