महोबा में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024: मतगणना की तैयारियों का मौके पर निरीक्षण

(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल पहुंच कर चल रही तैयारियों का मौके पर जाकर जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना हेतु विधानसभा वार बनाई गई टेबल, वैलेट पेपर टेबल, आर0ओ0 सिविल मतगणना, एजेंट गैलरी का निरीक्षण करते हुए संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे, लाउडस्पीकर, कंप्यूटर सहित समस्त उपकरण लगवाएं। सीसीटीवी कैमरे व पेरामैलिटरी फोर्स की उपस्थिति में मतगणना की जाएगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम लाने ले जाने के संबंध में प्रत्येक मशीन के साथ सुरक्षा कर्मी को अनिवार्य साथ में आने का निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मियों एवं एजेंट्स हेतु निर्धारित प्रवेश स्थलों से प्रवेश दिया जाए। राजकीय पॉलिटेक्निक में बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

साथ ही कोई भी कर्मचारी व एजेंट मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान मतगणना परिसर में नहीं लाया जाएगा। मतगणना 4 जून को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी। इस संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *