(रशीद क़ुरैशी)
महोबा कोतवाली पुलिस टीम ने अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम और क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम में उ0नि0 सुजीत कुमार जायसवाल और उ0नि0 सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया शामिल थे। सिपाहियों ने घेराबंदी करते हुए इन अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
मुखबिर की सूचना पर, पुलिस टीम ने वन विभाग कार्यालय के पीछे भटीपुरा के पास से अभियुक्तों शनि, भोला जाटव और अनिल राजपूत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ये सभी मोटरसाइकिलें चोरी की हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों पर नकेल कसने में सफलता मिली है।