(रशीद कुरैशी)
महोबा जिले में इस समय अत्यधिक गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। इसका असर सिर्फ आम जनजीवन पर ही नहीं, बल्कि विद्युत उपकरणों पर भी पड़ रहा है। गर्मी के चलते ट्रांसफार्मरों का तापमान 60 से 70 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच रहा है, जिससे वे ओवरहीट हो रहे हैं और ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं।
इस समस्या से निपटने के लिए बिजली विभाग ने एक अनोखा और अस्थायी उपाय अपनाया है। कुलपहाड़, कीरतसागर, और कबरई उपकेंद्रों में ओवरहीटेड ट्रांसफार्मरों की कुलिंग के लिए संबंधित स्टाफ पानी का छिड़काव कर रहा है। बाल्टियों और पाइपों से ट्रांसफार्मरों पर पानी डालकर उनका तापमान कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
कबरई उपकेंद्र में उपाय
कबरई उपकेंद्र में, विद्युत विभाग के स्टाफ ने ट्रांसफार्मरों के रेडिएटर में पानी डालकर ऑयल और वाईंडिंग का तापमान कम करने का प्रयास किया। इस उपाय से ट्रांसफार्मरों के तापमान को नियंत्रित करने और उन्हें सुचारू रूप से चलाने में मदद मिली।
अधिकारियों की उपभोक्ताओं से अपील
भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफार्मरों की ओवरहीटिंग एक गंभीर समस्या बन गई है। बिजली विभाग द्वारा अपनाए गए अस्थायी उपाय ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने में मददगार साबित हो रहे हैं। इसके साथ ही, उपभोक्ताओं का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है ताकि विद्युत उपकरणों पर अत्यधिक लोड न पड़े और ट्रांसफार्मरों की कार्यक्षमता बनी रहे।