(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में लोधी समाज के 15 वे सामूहिक विवाह का शुभारंभ सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा पटनाहा सिंह की उपस्थिति में हुआ । इस अवसर पर सीमा पटनाहा सिंह ने कहा कि आज में समय में अधिक खर्चीली शादियों से बेहतर सामूहिक विवाह हैं,
आज के समय में लगभग सभी समाज के लोग सामूहिक विवाह का आयोजन करने लगे है, उत्तर प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन करती है जिस से ना केवल होने वाले अनावश्यक खर्चे से बचा जा सकता है बल्कि उस धन को समाज और राष्ट्र निर्माण में भी लगा सकते है । बुंदेलखंड मालवीय स्वामी ब्रह्मानन्द जी की अनुयायी सीमा पटनाहा सिंह ने बताया कि स्वामी ब्रह्मानन्द जी भी शादियों में अनावश्यक खर्च के ख़िलाफ़ थे। उन्ही के बताए हुए मार्गो पर चलकर ये मुहिम चलाई जा रही है जिसका मुख्यउद्देश्य लोगो को जागरूक करते हुए खर्चीली शादियों से बचा जाए।