(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में अमेजॉन कंपनी से धोखाधडी के मामले में आरोपी सरगना आकाश चौधरी एवं सौरभ गुप्ता की पर्सनल डायरी के हिसाब किताब के पन्नो ने खोले कई राज जिसमें अमेजॉन से मंगाई गई टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन का हिसाब एवं किसको यह माल और किन कस्बों में बेचा गया है यह सब लिखा हुआ है ।
आप यह डायरी के पेजों में देख सकते हैं की इसमें आरोपी आकाश की सारी डिटेल भरी हुई है और यह अपनी जिंदगी जीने के अनुभव भी इस डायरी मे लिखता था और अब आप गौर से इन पेजों में देखिए कौन-कौन से आइटम अपनी टीम के माध्यम से अमेजॉन से मगाये गए हैं और साथ ही इस डायरी में किसको माल बेचा गया है। साथ ही यह भी लिखा हुआ है ।
कि सबसे ज्यादा रीयल मी एवं वन प्लस का माल मार्केट में सप्लाई किया गया है और उनका हिसाब किताब भी लिखा हुआ है । वहीं अन्य पन्नो आकाश ने कई लाख का हिसाब भी लिखा हैं और किन नम्बरों पर फोन पे से रूपया भेजा गया है सभी का लेखा जोखा दिया गया है।
आरोपी सौरभ गुप्ता एक बडी टीम के साथ इस पूरे सिंडिकेट को किस तरह अंजाम देता था इस पूरी डायरी में लिखा हुआ है हालांकि अमेजॉन कंपनी की इंटरनल टीम लगातार रिव्यू कर रही है और यह काम करने के बाद में केंद्र की लीगल टीम और डाटा साइंटिस्ट टीम अमेरिका एवं बेंगलुरु की टीम को अपना पूरा डाटा भेज रही है जल्द ही कंपनी की लीगल टीम और एसआईटी इस पूरे मामले के उन सारे बडे लोगों के नाम खोलने की तैयारी कर रही है।
जिन्होंने मिलकर उनके माल को आरोपियों से आधे दामों में खरीदा है और बेंचा है जल्द ही शहर के उन कथित दुकानदारों के नाम भी उजागर होंगे कि किस तरह उन्होंने इन लोगो से माल लेकर शहरवासियों को फर्जी तरीके से माल बेचकर जीएसटी की चोरी की है। डायरी में सौरभ गुप्ता की कितनी उधारी बाकी है और कितने का माल अब तक बेचा गया है । और कितने की जीएसटी चोरी की है इन सबका का जल्द ही खुलासा होगा।