(रशीद क़ुरैशी)
यूपी के महोबा में सबसे बड़ी पत्थर मंडी कबरई में एक बार फिर विस्फोटक माफिया सिंडिकेट बनाकर व्यापारियों से मोटी रकम वसूलने में लगे हुए हैं। वैध के नाम पर अवैध विस्फोटक का कारोबार पहाड़ पट्टा धारकों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। बता दे कि सिंडीकेट के नियम इस कदर कड़े बनाये गए हैं कि सभी एक सुर में राग अलापते हुए 3500 सौ और 4000 रुपये की अमोनियम नाइट्रेट के एवज में 7000 से 8000 रुपये की बढ़ोत्तरी कर व्यापार को प्रभावित करने का आरोप लगाया जा रहा है । पीड़ित पहाड़ संचालकों ने विस्फोटक के नियम विरुद्ध रेट कम न करने पर उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात कही है ।
महोबा में पत्थर मंडी कबरई के संरक्षक एवं पहाड़ संचालक राम किशोर सिंह ने कहा कि एक लंबे समय बाद वैध विस्फोटक की आड़ लेकर अवैध विस्फोटक कारोबारी बड़े पैमाने पर सक्रिय हो गए हैं जिसके चलते पहाड़ पट्टा धारकों को नियम विरुद्ध तरीके से विस्फोटक सामग्री पहुंचने के आवाज में ₹4000 की बोरी के आवाज में ₹7000 से लेकर ₹8000 की अवैध वसूली की जा रही है। एक सिंडिकेट बनाकर पहाड़ पट्टा धारकों से अवैध वसूली करने के मामले में पत्थर व्यापारियों ने गिट्टी के मामले में प्रभाव पढ़ने की बात कही है साथ ही विस्फोटक के मनमाने रेट बढ़ाए जाने के चलते उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई कराए जाने की बात कही है।