(रशीद क़ुरैशी)
कबरई में विस्फोटक का काला कारोबार अपने चरम पर है नियमों को धता बताकर अपने मनमाने नियमों को चलाकर अब विस्फोटक माफ़ियाओं का सिंडिकेट निर्धारित रकम से डबल रकम वसूल रहा है । एक जुट होकर पत्थर मंडी कबरई में बने विस्फोटक के इस लुटेरे सिंडिकेट के खिलाफ खनन कारोबारियों में काफी आक्रोश पनप रहा है।
पत्थर मंडी कबरई में अब विस्फोटक को लेकर होने बाली विस्फोटक कारोबारियों के बीच होने बाली छिटपुट घटनाओ में अब विराम लग गई है बताया जा रहा है कि अब सभी विस्फोटक कारोबारी एक जुट होकर मंडी में विस्फोटक खपा कर अपनी एकता का इक़बाल बुलन्द कर रहें हैं । वहीं दूसरी और इन विस्फोटक कारोबारियों का सिंडिकेट खनन कारोबारियों के मुसीबत बनता जा रहा है। कम दाम बाली विस्फोटक की बोरियों को अपने सिंडीकेट द्वारा मनमाने तरीके से तय किये गए दामो में बेचकर अब ये विस्फोटक सिंडिकेट पूरी तरह पत्थर मंडी में अपना जाल बिछाये हुए है।
आपको बता दे कि पत्थर मंडी कबरई में पहाड़ो से पत्थर को तोड़ने के लिए विस्फोटक की जरूरत पड़ती है । जो पहले सस्ते दामो में मिल जाता था। मगर अधिक कमाई की लालसा में कबरई मण्डी के सभी विस्फोटक कारोबारियों को एक कर दिया और इनके द्वारा बनाये गए सिंडिकेट में 4 हजार की बारी 7 से 8 हजार में बेची जा रही। और इनको खरीदना तो खनन कारोबारियों की मजबूरी बन गयी है क्योंकि बिना विस्फोटक के तो कार्य हो ही नहीं सकता।