(रशीद क़ुरैशी)
महोबा ! समाज में पारस्परिक प्रेम और सौहार्द का इन्द्रधनुषी पर्व होली मिलन समारोह हर्ष और उमंग के साथ परमानन्द तिराहा स्थित नंदकिशोर पस्तोर के आवास पर रामदत्त तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. प्रबुद्ध जनों के द्वारा युवा वर्ग एवं नगरवासियों को वर्तमान सामाजिक स्थिति से उबरने एवं भविष्य निर्माण के लिए विचार रखे गए. ब्रह्म समाज के युवा वर्ग को नशा से दूर करने एवं व्यापारिक क्षेत्र में उन्नति करने के लिए विचार मंथन किया गया. सामाजिक जागरूकता हेतु सतत प्रयास के लिए सभी को आगे आना होगा एवं सनातन परम्परा के अनुसार तिलक, शिखा एवं यज्ञोपवीत की अनिवार्यता को स्थान देना होगा. इसके लिए ब्रह्म समाज को जिम्मेदारी से दैनिक सामाजिक संपर्क एवं युवा पीढ़ी को व्यावसायिक प्रशिक्षण, दर्शनात्मक चिंतन की आवश्यकता है. सफलता के लिए भागीरथी प्रयास नितांत आवश्यक है. पारिवारिक झगड़ों से खंडित होते परिवारों को आपसी समझ के द्वारा एक करने का प्रयास समाज के वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा किया जायेगा. समाज के वरिष्ठ अनुभवी वर्ग को एक जुट होकर राजनीति की दिशा तय करनी होगी. कुशल नेतृत्व के क्षमतावान लोगों को राजनीतिक गलियारों में लाना होगा, जिससे जनपद का विकास सुनिश्चित हो सके.
उक्त बैठक का सञ्चालन नन्दकिशोर पस्तोर ने किया. बैठक की प्रस्तावना भागीरथ नगायच के द्वारा प्रेषित की गई. एवं अधिवक्ता रामप्रकाश दीक्षित, शिवकुमार त्रिपाठी, रमेशचंद्र शुक्ल, कृष्ण बिहारी दीक्षित, रामकिशन मिश्र, जगदीश तिवारी, उपेन्द्र गोस्वामी, कुलदीप, संजय, कैलाश गोस्वामी आदि जन उपस्थित रहे!