लोकसभा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने बालो की खैर नहीं, एसपी अपर्णा गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने असलाह फेक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में बरामद किये अवैध असलहे।


(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने की मंशा के तहत शहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 20 मई को होने वाले मतदान से पहले पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री के अड्डे पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध असलहों के साथ बंदूक बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी की बारात पहाड़ी गांव में अवैध शस्त्र फैक्ट्री में असलहा बनाने का काम चल रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने दबिश देकर तीन अभियुक्तों राजू विश्वकर्मा संतोष व बृज गोपाल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध असलहा बरामद किए है । निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव में होने वाले मतदान से पहले पुलिस के लिए यह बेहतर और बड़ी कामयाबी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *