(रशीद क़ुरैशी)
महोबा जिले में अवैध नशे के कारोबार में रोक लग सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा लगातार टीमो को निर्देशित किया जा रहा है। वही पुलिस कप्तान के आदेश पर पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के पूर्व थाना कोतवाली पुलिस एवं जनपदीय स्वॉट की संयुक्त पुलिस टीम को सफलता मिली है पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे 5 अभियुक्तों को 20 किलो से अधिक अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे कि आगामी त्यौहारों और प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अच्छा बनाये रखने हेतु जनपदीय पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही ताबडतोड कार्यवाही में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने सयुंक्त रूप से अवैध गांजे की तस्करी कर रहे एक युवती सहित पांच लोगों को 20 किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी लगभग 6 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।