(रशीद क़ुरैशी)
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मृदुल चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों, राष्ट्रीय स्तर/राज्य स्तर द्वारा मान्यता प्राप्त दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों से बातचीत की तथा आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी नें कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 को पूरे पारदर्शी निष्पक्ष व स्वस्थ तरीके से संपन्न कराने को प्रशासन प्रतिबद्ध है। जनपद में रैली, जनसभा, रोड शो, और पदयात्रा करने के लिए अनुमति लेनी होगी। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद में किसी भी तरह का रोड शो, रैली, साईकिल रैली, पदयात्रा या जनसभा के आयोजन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है, इन पर पूर्णतया रोक है। इस दौरान किसी भी राजनैतिक दल व किसी अन्य द्वारा किसी भी प्रकार की रैली, रोड शो, जनसभा नहीं की जाएगी और उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए स्वीप/मतदाता जागरूक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है, इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श बूथ बनाए जा रहे हैं अधिक से अधिक महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके दृष्टिगत भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिला बूथ बनाए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान कैश मूवमेंट न हो, जांच के दौरान यदि नगद धनराशि पकड़ी जाती है तो उसे सीज कर दिया जायेगा। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान निर्धारित गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित किया जाए, जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है बैनर पोस्टर आदि हटवाने का कार्य प्रारंभ है जनपद में समस्त विधानसभा के अंतर्गत मैदानों को चिन्हित किया गया है जहां पर चुनाव सभा अनुमति लेने के बाद ही आयोजित की जा सकेगी।
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से लागू हो गई है निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का भली भांति अध्ययन कर ले, ऐसी कोई भी लापरवाही ना करें जिससे प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी पड़े।अच्छे माहौल में चुनाव हो और शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने में आप सभी लोग सहयोग प्रदान करें।उन्होंने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने आदर्श आचार संहिता, चुनाव में अनुमति शिकायत आदि की जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, एसडीएम कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर मृत्युंजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।