महोबा में युद्धस्तर पर पोस्टर ,होर्डिंग्स, दीवाल पेंटिग को किया जा रहा अलग


(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन बेहद अलर्ट मोड पर है। सरकारी सड़क भवनों पर लगी होर्डिंग बैनर पोस्टर को 72 घण्टे के अंदर हटाने के कर्मचारियों को निर्देश दिए है ।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासन की टीम पूरी तैयारी करने में जुटी हुई है यही वजह है कि आज नगर पालिका नगर पंचायत शहर तीनों तहसीलों में लगे तमाम प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर को हटाने का काम किया जा रहा है साथ ही दीवाल पेंटिंग को प्लेन किया जा रहा है। आज अपर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा खुद ही चुनाव आयोग की गाइडलाइन पर अमलीजामा पहनाते हुए सदर एसडीएम जितेंद्र सिंह नगरपालिका ईओ अवधेश कुमार और प्रशासनिक टीम के साथ शहर की सड़को में जाकर स्थलीय निरिक्षण करते हुए दीवारों बने में विभिन्न राजनीतिक पार्टियो के प्रचार को साफ कराया गया है। युद्धस्तर पर जिले में लगाई गई 50 से अधिक टीम प्रचार सामग्रियों को हटा रही हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *