(रशीद क़ुरैशी)
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हो गया है। हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट- 47 पर आगामी 20 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने नगर पालिका परिषद के साथ मिलकर शहर में लगे बैनर पोस्टरों, दीवार पेंटिंग को हटवाना शुरू कर दिया है । तो वही सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन करने के निर्देश दिए गए है ।
महोबा सदर एसडीएम में बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जिसको लेकर नगरपालिका प्रशासन के साथ मिलकर कर्मचारियों द्वारा बैनर पोस्टर को हटवाने का काम किया जा रहा है । आगामी 20 घंटे में सभी जगह से बेनर पोस्टर पूरी तरह से हटा लिए जाएंगे ।