महोबा में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम-एसपी की सयुंक्त प्रेसवार्ता

(रशीद क़ुरैशी)

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजते ही महोबा जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। आगामी 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की दोनो विधानसभाओं में 732 पोलिंग बूथ निर्धारित किये हैं। जिले में कुल 675918 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में शान्ति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 75 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 11 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं ।

महोबा जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम मृदुल चौधरी और एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि प्रशासन 20 मई के मतदान को शांति पूर्ण मतदान को लेकर प्रतिबध्य है । 20 मई को हमीरपुर लोकसभा में क्षेत्र में मतदान होना है । हमीरपुर लोकसभा के महोबा जिले में 732 मतदेय स्थल हैं। तथा 489 मतदान केन्द्र हैं। महोबा जिले की दोनो विधान सभाओं में 363358 पुरूष मतदाता हैं। जबकि 312540 महिला मतदाता हैं। शासन द्वारा दिव्यांग, 85 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। अगर वह किसी भी प्रकार से मतदेय स्थल नही पहुंच सकते तो उनके लिए पोस्टल वैलेड की व्यवस्था की गई है। 20 मई को जिले के सभी मतदेय स्थलों पर 675918 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

जिले के सभी असलाहधारीयो को अपने असलहे जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्याशी चुनाव में 95 लाख रुपए राशि निर्धारित की गई है । अराजकतत्वों से निपटने के लिए पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगा। महोबा जिला मध्यप्रदेश की 45 किलोमीटर की सीमा में फैला हुआ है। कोई भी शरारती तत्व जिले की सीमा में प्रवेश न कर सके इसको लेकर बैरियर लगाने के लिए स्थान चिन्हित किये गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *