(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी नें जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, एवं अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व रामप्रकाश के साथ विधान सभा महोबा के अंतर्गत आने वाले मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय अलीपुरा, राजकीय इंटर कॉलेज महोबा, प्राथमिक विद्यालय कांसीराम कालोनी महोबा तथा विधान सभा चरखारी के अंतर्गत आने वाले मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय अतरपठा, उच्च प्राथमिक विद्यालय लाडपुर, जूनियर हाई स्कूल बम्होरी खुर्द, पूर्व प्राथमिक विद्यालय सूपा, प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट सूपा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम ग्राम अलीपुरा के बूथ केंद्र का निरीक्षण किया गया, इसके पश्चात् राजकीय इंटर कॉलेज महोबा, प्राथमिक विद्यालय अतरपठा, प्राथमिक विद्यालय लाडपुर, जूनियर हाई स्कूल बम्होरी खुर्द, प्राथमिक विद्यालय सूपा, पूर्व प्राथमिक विद्यालय सूपा कमपोजिट मतदेय स्थलों का जायजा लिया ।
इस दौरान आयुक्त नें समस्त बूथों मे मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा प्रत्येक केंद्र में बूथ लेवल अधिकारियों से दिव्यांग वोटरों तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध लोगों की जानकारी ली तथा उनके बूथ तक पहुँचने के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधयापकों को बूथ में मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया।इस दौरान मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी नें पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूपा में संचालित स्मार्ट क्लास में बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली तथा सवाल पूंछे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, एसडीएम कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।