(रशीद क़ुरैशी)
यूपी के महोबा में बीते दिन हुए पहाड़ पर दर्दनाक हादसे का केंद्र और राज्य सरकार ने बड़ा संज्ञान लिया है सबसे बड़ी पत्थर मंडी कबरई में अवैध खनन के दौरान हुए विस्फोट में चार मजदूरों की मौत के मामले को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार की टीमों ने महोबा पहुंच जांच शुरू कर दी है । केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त टीमों की रिपोर्ट के आधार पर शासन के द्वारा जबाबदेही तय माने जाने के संकेत मिले है ।
महोबा के पत्थर मंडी कबरई में पहरा गांव में संचालित पहाड़ में अवैध खनन व ब्लास्टिंग के दौरान कल चार मजदूरों की मौत हो गई थी। इस मामले को केंद्र और राज्य सरकार ने बड़ी ही गंभीरता से लिया है । जिसके चलते केंद्र सरकार ने Dgm रामबाबू ओर मुख्तार अहमद को जांच कर रिपोर्ट सोपने की बात कही है । तो वही सीएम योगी के निर्देश पर खान निदेशालय से बीपी यादव और राजेश कुमार ने घटना स्थल पहुंच मामले की जांच के अहम तथ्यों की रिपोर्ट शासन के समक्ष पेश करने की बात कही है ।