आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर बोला जोरदार जुबानी हमला


(रशीद क़ुरैशी)
मुरादाबाद में आचार्य प्रमोद कृष्णम का ममता बनर्जी पर हमला….अफसोस बात है वो राम के नाम से चिढ़ती है, कोई सनातन की बात करें उससे चिढ़ती है, में ममता दीदी को निवेदन करना चाहता हूं कि राम भारत की आत्मा है, राम से चिढ़ना छोड़े, एक बार अयोध्या आये , माथा ठेके सनातन की बात करें, श्री कल्कि धाम आये, क्योंकि भारत सनातन का देश है जिसके बिना सनातन की कल्पना नही की जा सकती, और जहां तक शहजाद शेख के भारत से बाहर भागने की बात है तो देश की सरकार इतनी ताकतवर है!और कानून इतना मजबूत है कि कोई यहाँ से नही भागेगा, दरअसल वो पश्चिम बंगाल के चर्चित संदेशखाली प्रकरण पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे,

राहुल गांधी के काशी में युवाओं पर दिए गए बयान पर बोले…. राहुल गांधी जी की पार्टी में जो नेता उनके पिता जी के साथ रहे उनकी दादी के साथ रहे, उनकी माँ के साथ रहे, उनके बेज्जती का व्यवहार हो रहा है इतना अन्याय हो रहा है पहले राहुल जी को अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ न्याय करना चाहिए, तब जाकर उन्हें कुछ कहना चाहिए,

वही कांग्रेसी नेता कमलनाथ और मनीष तिवारी के भाजपा में आने के सवाल पर बोले…. देखिए कौन कहा जायेगा ये तय है किसको क्या मिलेगा ये भी तय है, थोडा इंतजार करो!
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संसद में सत्संग की बात कही , सब जगह सत्संग होना चाहिए, क्योकि सत्संग का अर्थ है सत्य का संग, और संसद जो वो भारत मंदिर है अगर उसमें सत्संग होगा तो इसमें क्या बुराई है

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर किया कटाक्ष…..किसी की दुकान में अब कोई सौदा नही बचा है

वो मुरादाबाद में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे, जहाँ पर उन्होंने मीडिया से बात की है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *