महोबा पुलिस बनी भटके अभ्यर्थियों की सारथी, अभ्यर्थियों ने कहा शुक्रिया महोबा पुलिस …

(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा का सकुशल सम्पन्न हो गयी है। वही इस परीक्षा में महोबा पुलिस द्वारा मुस्तेदी से अपनी ड्यूटी निभाई गयी और किसी कारण भूल चूक होने पर अपने सही परीक्षा सेंटरों में न पहुँच पाने बाले अभ्यार्थियों को खुद सरकारी वाहन में बैठाकर उन्हें चयनित परीक्षा सेंटर में भेज कर उन्हें शुभकामनाएं दी वही पुलिस द्वारा कर्तव्यता के साथ किये गए इन कार्यो की अभ्यार्थियों द्वार सराहना करते हुए धन्यवाद महोबा पुलिस कहकर खुशी जाहिर की।

आपको बता दे कि एक अभ्यर्थी जिसका नाम विशाल था जो मोतिहारी बिहार से जनपद महोबा पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये आया हुआ था । सुबह 09.15 बजे रेलवे स्टेशन महोबा पहुंचा, अभ्यर्थी का केन्द्र संत जेम्स इं0का0 चरखारी था, अभ्यर्थी के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये समय से परीक्षा केन्द्र पहुंच पाना बहुत मुश्किल था । इस बात की जानकारी प्रभारी यातायात सुनील कुमार को हुई तो त्वरित एक्शन लेते हुए उक्त परीक्षार्थी को तत्काल अपनी गाड़ी में बैठाकर परीक्षा सेंटर चरखारी समय से पहुंचा दिया गया । जिससे उक्त परीक्षार्थी समय से परीक्षा में सम्मिलित हुआ। अभ्यर्थी ने महोबा पुलिस को किया शुक्रिया।
तो इसी कड़ी में एक अभ्यर्थी गोविंद दास पुत्र राज सिंह निवासी ग्राम झज्जर हरियाणा जिसका परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज महोबा था गलती से राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर पहुंच गया था। जानकारी होने पर विनोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना श्रीनगर द्वारा बिना देरी किए पुलिस की गाड़ी से अभ्यर्थी को उसके वास्तविक परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज महोबा भेजा गया। अभ्यर्थी को समय से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने में तत्परता ना की गई होती तो उसकी परीक्षा छूट जाती। अभ्यर्थी ने महोबा पुलिस द्वारा की गई त्वरित सहायता की प्रशंसा की है।

इसी क्रम में अभ्यर्थी कुंदन कुमार जो बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद के रहने वाले थे, जिसका परीक्षा केंद्र जिसका पेपर चरखारी सरस्वती विद्या मंदिर इं0 का0 में था जो सेंटर के मिलते जुलते नाम की वजह से थाना कोतवाली क्षेत्र में सरस्वती विद्या मन्दिर कालेज में भूलवश आ गया था। इसकी जानकारी दुर्ग विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोत. महोबा को हुई तो अविलंब अभ्यर्थी को चरखारी उसके सेंटर पर अपनी गाड़ी से भेजते हुए समय से सेंटर पहुंचाया गया। समय से परीक्षा केन्द्र पहुंचने पर अभ्यर्थी के खुशी से आंसू छलक पड़े, अभ्यर्थी ने जनपदीय पुलिस द्वारा की गई त्वरित सहायता के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है।

वही एक महिला अभ्यर्थी जिसका नाम सीलू पुत्री मुन्नीलाल निवासी सुरहा थाना कबरई जिसका परीक्षा सेंटर थाना कुलपहाड़ क्षेत्र में था, वह सुबह 09.15 बजे महोबा पहुंची थी। समय अधिक हो जाने के कारण अभ्यर्थी के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये समय से परीक्षा केन्द्र कुलपहाड़ पहुंच पाना बहुत मुश्किल था । परीक्षा के लिये गेट बन्द होने का समय 09.30 था, वह हताश परेशान थी..इस बात की जानकारी होने पर महिला आरक्षी को तत्काल गाड़ी में बैठाकर परीक्षा सेंटर कुलपहाड़ समय से पहुंचाया गया । जिससे उक्त परीक्षार्थी समय से परीक्षा में सम्मिलित हो सकी। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद महिला अभ्यर्थी ने कहा कि अगर महोबा पुलिस हेल्प नहीं करती तो उसकी परीक्षा छूट जाती। अभ्यर्थी ने कहा थैंक्यू सो मच महोबा पुलिस।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *