(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली की परीक्षा पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो गई। देश के कई राज्यों से आई महिला अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश के योगी राज के कानून व्यवस्था की जमकर सराहना की है । साथ ही यूपी पुलिस में चयन होने के बाद योगी जी के सहारे काम करने की इच्छा जाहिर की है ।
देश की राजधानी दिल्ली से यूपी का सफर तय करने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा की अभ्यर्थी ने ने पेपर देने के बाद निष्पक्ष परीक्षा कराए जाने को लेकर योगी सरकार की जमकर सराहना की है । युवा अभ्यर्थी और अधिकारी ने बताया कि पहले अप आने में हम महिलाओं को एक बार अपनी सुरक्षा को लेकर 100 बार सोचना पड़ता था मगर आज योगीराज में उनके सहारे सभी महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। दिल्ली से महोबा का सफर बेहद आसान और सुरक्षित रहा है। हर जगह पुलिस और प्रशासन के पहरे को देखकर दिल्ली की अंदिता बेहद खुश है । और वह पुलिस भर्ती में चयन होने के बाद सीएम योगी जी के सहारे नोकरी करने की बात कह रही है ।