महोबा में महिंद्रा ट्रैक्टर की शाखा साईं ऑटोमोबाइल्स का हुआ भव्य शुभारम्भ

(रशीद क़ुरैशी)
महोबा – शहर के साहू पेट्रोल पम्प के पास कानपुर रोड मे आज महिंद्रा ट्रेक्टर्स की शाखा साईं ऑटोमोबाइल्स इंडिया प्रा. लि. का भव्य शुभारम्भ हुआ। इस मौके मे मुख्य अतिथि प्रकाश पाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष, बुंदेलखंड कानपुर, सांसद हमीरपुर महोबा पुष्पेंद्र चंदेल, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सेंगर, विधायक राकेश गोस्वामी ने फीता काट कर उद्घाटन किया ।

इस मौके मे कंपनी के स्टेट हेड पंकज अग्रवाल ने महिंद्रा ट्रेक्टर्स के नयी प्रीमियम सीरीज के ट्रेक्टर्स महिंद्रा ओजा , महिंद्रा युवो टेक और महिंद्रा नोवो, युवाओं को देखते हुये बनाये गए है जिसमे कई खूबीयाँ है जैसे ट्रैक्टर घंटो तक आरामदायक है। अन्य ट्रैक्टर के अपेक्षा इसमें आवाज कम है और इसका माइलेज भी अच्छा है। और बताया कि
महिंद्रा युवो 575 डीआई में 2979 सीसी का मजबूत इंजन है।
यह 4 सिलेंडर, एक 45 इंजन एचपी और एक 41.1 पीटीओ एचपी के साथ आता है।
महिंद्रा युवो 575 अधिकतम 30.61 किमी प्रतिघंटा की फॉरवर्ड स्पीड और 11.3 किमी प्रतिघंटा की रिवर्स स्पीड के साथ आता है। पावर स्टीयरिंग ट्रैक्टर को जल्दी और आसानी से चलाता है।
इस ट्रैक्टर में 60-लीटर का ईंधन टैंक है जो किसानों को बार-बार ईंधन भरने से मुक्त कर सकता है।
इस मौके मे डीलर पंकज श्रीवास्तव ने बताया की किसान भाइयो को ट्रेक्टर्स की खरीद मे उपयुक्त उपहार एवं कई सर्विस निशुल्क दी जाएगी
इस मौके में भाजपा ज़िलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, ज़िला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, विमल श्रीवास्तव, पालिकाध्यक्ष संतोष चौरसिया, सुलभ सक्सेना, शिवशंकर सिंह, पूर्व विधायक दलजीत सिंह, अन्य कई भाजपा नेता एवं कंपनी स्टेट हेड राजेश गुप्ता, मैनेजर सत्येंद्र दुबे और कुलदीप यादव एवं किसान भाई भी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *