महोबा डीएम मृदुल चौधरी एसपी अपर्णा गुप्ता ने संयुक्त रूप से पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का किया स्थलीय निरीक्षण व्यवस्थाएं चाक- चौबंद करने के दिये निर्देश

(रशीद क़ुरैशी)
महोबा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से जनपद महोबा में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। और रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य स्थलों में वापस जाने के लिये स्टेशन प्रबन्धक से वार्ता कर परिक्षार्थियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दे कि जनपद में आगामी 17-18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी मृदुल चौधरी व पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर भौतिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को सुचितापूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी से वार्ता कर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइड्‌लाइन्‌ से अवगत कराते हुए परीक्षार्थियों को प्रदान की जाने विभिन्न भौतिक सुविधाओं को समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में परिक्षार्थियों को उनके गंतव्य स्थल सकुशल पहुंचाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रस्तावित आगामी उ0प्र0 पुलिस ऑफलाइन लिखित भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन महोबा पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा स्टेशन प्रबंधक महोबा से वार्ता कर ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की समय सारणी व ट्रेनों के रुट चार्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर ट्रेनों को समय पर संचालन कराते हुये परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधायें मुहैया कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *