(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में पनवाडी थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी की हत्या और लूट के मामले में वांछित बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ की वारदात सामने आई है पुलिस ने कई दिनों से फरार दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया है तो वही जंगलों में भाग रहे तीन अन्य बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस की कार्यवाही से पीड़ित परिवार व व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दे कि बीते 25 जनवरी को महोबा में अपराधियो ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए व्यापारी अजयकांत की हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात के बाद से पुलिस अपराधियो को पकड़ने के लिए लगातार दबिश देने में जुटी हुई थी। एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था एवं अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी थी। आज दबिश के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग में दो अपराधी शकूर खान व नदीम खान के पैर में गोली लगी है। जिन्हें पुलिस ने गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनो ही शातिर अपराधी पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के दतिया जिले के रहने वाले हैं। महोबा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दोनो अपराधियो से लूट का सामान भी बरामद किया है।