चंडीगढ़. किसान आंदोलन 2.0 शुरू हो गया है और इसी कड़ी में पंजाब (Punjab) से किसान दिल्ली कूच (Delhi Tractor Rally) के लिए रवाना हुए हैं. ये किसान अमृतसर दिल्ली-नेशनल हाईवे के जरिये हरियाणा में घुसने की तैयारी में हैं. अंबाला में शभुं बॉर्डर (Ambala Shambu Border) पर इसी के चलते कड़ी सुरक्षा की गई है. बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया गया है.
ऐसे में न्यूज18 आपको बताने जा रहा है कि किसान क्यों फिर से आंदोलन की राह पर हैं. किसानों की सबसे बड़ी मांग कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर है. किसानों की कुल 12 मुख्य मांगें हैं. इन्हीं मांगों को लेकर चंडीगढ़ में सेक्टर 26 में सोमवार शाम को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और किसान नेताओं के साथ मीटिंग होगी. बात देें कि 13 फरवरी के लिए किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है.