राज्यमंत्री असीम अरुण ने मुख्यमंत्री शादी समारोह की जांच करने पहुंचे बलिया।

उत्तर प्रदेश के बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे हुए फर्जीवाड़ा को मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान। समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण को जाच के लिए बलिया भेजा राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे हुए फर्जीवाड़ा को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक योजना एक ऐसी योजना है जो निर्धन परिवारों की मदद करती है सभी कन्याओं को सम्मान देती है और पूरे उत्तर प्रदेश में अच्छे तरह से योजना संपादित हो रही है बलिया में एक शिकायत आई है कि लगभग 537 ऐसे विवाह हाल ही में हुए हैं उसमें शिकायत मिली है कि कुछ ऐसे जोड़े हैं जिनकी शादी कुछ दिन पहले हो चुकी है और केवल आर्थिक लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं गलत तरीके से आवेदन प्राप्त किया है इस शिकायत पर एक जांच समिति का गठन किया गया है जो 35,000 रूपए का भुगतान किया जाता है उसको रोक दिया गया है जो इसमें चार अधिकारी दोषी पाए गए हैं उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई है उसमें से तीन की गिरफ्तारी की गई है और साथ-साथ जो दलाल जो जुड़े हुए थे लोगों को बरगला रहे थे सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे थे उनकी भी गिरफ्तारी हुई है अब आगे जो कार्रवाई होगी उसके बारे में मैं बात करूंगा कि जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आदरणीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है वह यहां लोगों को देखने को मिली है कोई भी ऐसा दलाल कोई भी ऐसा अधिकारी बचेगा नहीं जिसने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है गबन करने का चेष्टा किया है दंडित जरुर किया जाएगा जो अधिकारियों ने गड़बड़ किया है उनको दंडित किया गया है जो बचा है उसकी मैं जांच कर रहा हूं उसको भी दंडित किया जाएगा इस सिस्टम को और कैसे मजबूत किया जाएगा इसके लिए चर्चा हो रही है कि जो विवाह होगा उसी में विवाह प्रमाण पत्र दिया जाएगा अभी तक ऐसा दुरुपयोग देखने को नहीं मिला था और जब ऐसी चुनौती मिली है तो सिस्टम मेरा मजबूत है कि दोबारा ऐसा कोई गलती ना हो जो असंवेदनशीलता दिखाई दी जैसे की वीडियो में देखा कि कुछ बहने खड़ी हैं दो दूल्हे केवल खड़े हैं तीन खड़े हैं और उनका शादी एक साथ कार्यक्रम मे दिखाया जा रहा है यह घोर लापरवाही है यह हमारी संस्कृति नहीं है मैं इसकी जांच कर रहा हूं गलत तरीके से किसी महिला को पुरुष को अपमानित किया जाए उसके विपरीत तरीके से कार्य किया जाए यह परीक्षण का विषय है उनको भी दंडित किया जाएगा 537 जोड़े मे 240 अपात्र पाए गए 3 दिन के अंदर घर-घर भेज करके जांच की जा रही है चोर तो पकड़े गए लेकिन हमारा ताला मजबूत होना चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *