सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध:हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झण्डा, पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया

कौशांबी में धार्मिक मामलों में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का करनपुर चौराहे पर विरोध हुआ है। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखा कर विरोध जताया गया। पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ नारेबाजी कर रहे 2 युवकों को हिरासत में लिया है।

 

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को कौशांबी दौरे पर है। वह मंझनपुर स्थित सपा दफ्तर के पास बौद्ध सम्मेलन में शिकायत करने पहुंचे थे। सड़क मार्ग से वह लखनऊ से कौशांबी आ रहे थे। मंझनपुर के करनपुर चौराहे के समीप सपा नेता की कार पहुंची। इसी दौरान छिपकर बैठे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के कार के सामने आकर प्रदर्शन करने लगे। नारेबाजी कर संगठन के कार्यकर्ताओं ने काले झड़े दिखाए। इस दौरान सपा नेता का नाम लेकर मुर्दाबाद के ने लगाए गए।

 

अनहोनी की आशंका में पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे संगठन के नेताओ को पकड़ने की कोशिश की। जिसमे विरोध कर रहे कार्यकर्ता भाग खड़े हुए। पुलिस ने 2 युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों को पुलिस ने सुरक्षित थाना परिसर पहुचा दिया है।

 

जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला के मुताबिक, उन्होंने यह प्रदर्शन सपा नेता के हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से वह बेहद नाराज़ है। ऐसे में उन्होंने सपा नेता का विरोध कर उन्हे जनपद में आने से रोका गया है। वह लगातार ऐसे लोगो का विरोध करेगे जो देवी देवताओं पर टिप्पणी करेगे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *