(रशीद क़ुरैशी)
महोबा में पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति और बीजेपी नेता डॉ कौशल किशोर सोनी द्वारा अपने साथियों के साथ जाकर एक दलित महिला का रेनबसेरा बुलडोजर के जरिये तहस नहस करते हुए महिला के परिजनों को लाठी डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है ।
पीड़ित महिला ने जानलेवा हमला और जाति सूचक शब्दों के प्रयोग करने का आरोप लगाया है । प्रार्थिया की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
पूरा मामला महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र स्थित जैतपुर कस्बे का है, जहां रहने वाली महिला ने पूर्व ब्लाक प्रमुख पति डॉ० कौशल किशोर सोनी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर आरोपो में तहरीर दी है। प्रार्थिया ने पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशल किशोर सोनी सहित 40-50 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह जैतपुर कस्बे में बाजार स्थित अपने घर पर सो रही थी। तभी रात में करीब 2:40 पर कौशल किशोर सोनी बृजेंद्र गुप्ता, रामस्वरूप, कमलेश चौरसिया, विवेक एक जेसीबी जिसका नंबर एमपी 16 डी ए 0253 है, लेकर आए उनके साथ में करीब 40 से 50 लोग धारदार से लैस थे उन्होंने प्रार्थिया का मकान गिरकर सामूहिक हत्या करने के उद्देश्य से मेरे मकान पर बुलडोजर चला दिया।
मेरे परिवार ने बचाव के लिए आस पड़ोस के लोगों से मदद मांगने का प्रयास किया तो उक्त सभी अभियुक्तों ने हमारे परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर बुरी तरह से मारा पीटा। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावर घर से मोबाइल व 14500 रुपए भी छीन ले गए । पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।