महोबा शहर कोतवाली इलाके में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह उर्फ़ नाना पर एक परिवार ने अवैध कब्जे करने का आरोप लगाया है । पीड़ित परिवार का आरोप है कि शासन के आदेश के बाबजूद बीजेपी सांसद आवास के सामने स्थित उनकी करोड़ों की जमीन पर वह निर्माण करा रहे हैं मगर अरिमर्दन सिंह द्वारा उनके कार्य मे रोक लगाई जा रही है। नतीजतन पीड़ित परिवार अधिकारियों की चौखट के तमाम चक्कर लगाने को मजबूर हो रहा है ।
आपको बता दे कि शहर कोतवाली के मिल्कीपुरा मोहल्ले में रहने वाली विधवा महिला ममता सचान ने बताया कि महोबा में सांसद आवास के सामने गाटा संख्या 1869/4 पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह उर्फ़ नाना अपना कब्जा जमाए हुए हैं। कई वर्षों से शिकायत के बावजूद मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि यह मेरा भूमि धरी नंबर है। कोर्ट के आदेश के बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारी मुझे कब्जा दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जिसको लेकर मैं आज सदर तहसील में एक बार फिर शिकायत करने के लिए आई हूं। मेरी शिकायत के बावजूद भी आला अधिकारी इस मामले से अंजान बने हुए हैं।
महोबा सदर तहसील में तैनात उप जिला अधिकारी ने बताया कि ममता नामक महिला का कोई शिकायती पत्र नहीं आया है जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कब्जा दिलाने की जिला प्रशासन से मांग की है।
संपादक
(रशीद क़ुरैशी)