(रशीद क़ुरैश
महोबा में कबरई थाना क्षेत्र के गोसाई क्रशर प्लांट पर नियमों को ताक में रखकर किए जा रहे कार्य के दौरान एक श्रमिक महिला क्रशर मशीन की चपेट में आ गई । इस घटना में महिला का दाहिना पैर और हाथ पूरी तरह से कट गया है। इस गंभीर हादसे के बाद क्रेशर प्लांट संचालक महिला को मौके पर जिंदगी और मौत के बीच छोड़ भाग निकले है। करीब आधे घंटे के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महोबा में कबरई थाना क्षेत्र के गोसाई क्रेशर प्लांट के संचालक द्वारा मशीन का संचालन कर पत्थर को पीसने का कार्य किया जा रहा था। नियमों को ताक में रखकर बिना सेफ्टी किट के द्वारा कार्य मजदूरों से कराए जा रहे है। इसी लापरवाही दौरान वह महिला मशीन की चपेट में आ गई। इस घटना में उसका दाहिना हाथ और पैर मशीन की चपेट में आकर कट गया है । महिला मजदूर को घायल अवस्था में छोड़कर क्रेशर प्लांट संचालक मौके से नदारद हो गया है। पीड़ित महिला के परिजनों ने क्रेशर संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल घायल अवस्था में महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।