(रशीद क़ुरैशी)
महोबा जिले में दूसरे चरण में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व में थाना कबरई क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई सहित पुलिस के साथ पैदल मार्च किया गया,
इस दौरान आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही एवं पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा भयमुक्त मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध सामान मिले तो स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें ।
वही पुलिस कप्तान ने अधिनस्तो को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि हर हाल में राज्य चुनाव आयोग की जारी की गई गाइड लाइन का पालन कराना ही मुख्य उद्देश्य है। वही उनके द्वारा कहा गया कि होटल ढाबो पर पुलिस निरन्तर निरीक्षण करे जिससे कि अराजकतत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके।