(रशीद क़ुरैशी)
महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने ईद की पूर्व संध्या पर भारी पुलिस बल के साथ शहर के ऐतिहासिक आल्हा चौक से पैदल मार्च निकाल मुस्लिम बाहुल्य इलाकों का दौरा किया । आगामी त्योहारों को लेकर जिले को 03 सुपर जॉन 10 जोन में बांटते हुये 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों सहित चौकी इंचार्ज के साथ पीएसी बल को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है ।महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि ईद की पूर्व संध्या पर सड़कों पर भारी पुलिस बल को पैदल मार्च कराया जा रहा है।
उद्देश्य साफ है। कि शहर में किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना पर तत्काल अंकुश लगाया जा सके, जिसको लेकर जिले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर के आल्हा चौक से विभिन्न मुहल्लों में यह पैदल मार्च अभियान चलाकर अराजक तत्वों में पैनी नजर रखी जा रही है। और लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिया जा रहा है। सभीजिलेवासियों से ईद का पर्व प्यार मुहब्बत और आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की है।