किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने डिप्टी सीएम से किसानों की बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की

(रशीद कुरैशी)
महोबा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दो दिवसीय दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने महोबा जिले को प्रदेश का सर्वक्षेष्ठ जिला बनाने की पहल तेज कर दी है । बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने बीते कुछ दिनों पहले बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद फसलों का जल्द से जल्द मुआवजा सहित बीमा राशि दिलाने की डिप्टी सीएम से मांग की है । और डिप्टी सीएम का अपने निज निवास में स्वागत किया।

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड में साल दर साल प्रकृति की मार के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो रहे हैं मगर केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर किसानों को हर संभव मदद के साथ फसल मुआवजा राशि वितरित कर पूरा सहयोग कर रही है हाल ही के दिनों में ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश ने किसानों की फसलों को काफी हद तक बर्बाद कर दिया है।

जिससे किसान सरकार की ओर फसल मुआवजा राशि मिलने को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात के दौरान जल्द से जल्द किसानों को फसल मुआवजा राशि वितरित कराए जाएंगे पहल की है शिव शंकर सिंह की इस पहल से किसानों को मुआवजा राशि मिलने की आस जाग उठी है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *