(रशीद कुरैशी)
अब महोबा के किसानों को आने वाले समय में इफ़को यूरिया की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा, आज सुबह ही सर्वोच्च न्यायालय में भारत सरकार की अधिवक्ता महोबा निवासी सीमा पटनाहा सिंह ने सहकारिता मंत्री श्री बी. एल. वर्मा जी को लिखित में किसानों की समस्या से अवगत कराया तथा तत्काल प्रभाव से 1 से 2 रैक यूरिया खाद की आपूर्ति की माँग की जिसे माननीय सहकारिता मंत्री भारत सरकार ने मान लिया तथा तत्काल ही मंत्री जी ने श्री योगेन्द्र कुमार विपणन निदेशक इफको, नई दिल्ली को फ़ोन 2 रैक यूरिया खाद सप्लाई करने का आदेश भी दे दिया।जिसमें से 1 रैक तत्काल प्रभाव से भेजी जाएगी तथा दूसरी कुछ समय के पश्चात। आने वाले समय में अब महोबा के किसानों को दर दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेगी, जल्दी ही इफ़को यूरिया की सप्लाई महोबा में हो जाएगी । ज्ञात हो कि इफ़को यूरिया विभाग, सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन ही कार्य करता है ।
इस से पहले भी अधिवक्ता सीमा पटनाहा सिंह की पहल पर ही महोबा में महिला चिकित्सक डॉक्टर की नियुक्ति ज़िला चिकित्सालय में हुई थी, उस से पहले इलाज के लिए महिलाओं को ज़िले से बाहर जाना पड़ता था। सीमा पटनाहा सिंह अब महोबा ही नहीं बल्कि आसपास के समस्त ज़िलो में अब एक जानामाना नाम है जो बिना किसी राजनीतिक पद के क्षेत्र की जानता के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से ज़्यादा कार्य कर रही है। जो कार्य क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था, वो कार्य अधिवक्ता सीमा पटनाहा सिंह कर रही है ।आने वाले समय में कोई हैरानी की बात नहीं होगी यदि सीमा पटनाहा सिंह को क्षेत्र की जनता अपने आधिकारिक जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित कर दे ।