जिलाधिकारी की प्रेरणा से डिपीएम रूबी बानो की लगन और सफाईकर्मियों की मेहनत से नगर पालिका को मिली प्रदेश में उपलब्धि

(रशीद कुरैशी)
महोबा नगरपालिका को बेहतर कार्य करने के एवज में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्रियों द्वारा प्रमाण पत्र देते हुए पालिका सफाई कर्मियों , पालिका कर्मियों के साथ-साथ महोबा जिलाधिकारी की प्रेरणा से डीपीएम रूबी बानो की हौसला अफजाई हुई है ।

आपको बता दें नगर पालिका सफाई कर्मियों द्वारा शहर में युद्ध स्तर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्य को भुलाया नहीं जा सकता चाहे वह कोरोना काल हो या उसके बाद का शहर को स्वच्छता के रूप में रखने के लिए डीपीएम रूबी बानो द्वारा अथक प्रयास किए गए और पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा उनके प्रयास को जमीनी स्तर में काम करते हुए पूरा किया गया है पालिका कर्मियों की यहीं मेहनत का नतीजा है कि प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय स्ट्रैटेजिक वर्कशॉप में मुख्य सचिव उत्तरप्रदेश सरकार दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा महोबा में स्वच्छता को लेकर बेहतरीन काम करने के लिए नगरपालिका महोबा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

डिस्टिक प्रोजेक्ट मैनेजर रूबी बानो के सम्मानित होने से नगरपालिका कर्मियों में खुशी की लहर है । तो वहीं रूबी बानो ने इस काम के लिए सभी नगर पालिका कर्मियों और खासकर सफाई कर्मियों को धन्यवाद दिया है। क्योंकि उनकी मेहनत से आज एक बार फिर महोबा नगरपालिका अपने स्वच्छता अभियान में सफल हुई ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *