(रशीद कुरैशी)
महोबा में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में गत दिवस देर शाम ग्राम गोरखा विकासखंड चरखारी में जन चौपाल का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी ने जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शुभारंभ किया गया है, जिससे जनपद महोबा के लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा । उन्होंने बताया कि यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के लिए बहुत ही उपयोगी होगा तथा इसका निर्माण कार्य केवल 28 महीने के अंदर का कराया गया है
जिलाधिकारी ने चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता सुना, जिनमें मुख्य रुप से बिजली, पानी, पेंशन तथा किसान सम्मान निधि व अन्य समस्याएं ग्रामीणों ने उनके समक्ष रखी, जिनका उन्होंने निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए । इस अवसर पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार का टोकरा भेंट करते हुए गोद भराई की रस्म की अदायगी की तथा उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं अपनी नियमित रूप से जांच एवं चिकित्सीय सलाह अवश्य लेती रहें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ संबंधी समस्याएं ना होने पाए ।
चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं, जिससे किसी भी प्रकार की आपदा होने पर उनकी फसलों का उचित मूल्य उन्हें मुआवजे के रूप में मिल सके । उन्होंने ग्रामीणों से यह भी कहा कि वह अपने संचालित बैंक खाते के माध्यम से बैंकों द्वारा किए जा रहे बीमा को कराकर उसका अवश्य लाभ प्राप्त करें ।उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को रविवार को गांव में लोगों का बैंक से बीमा कराए जाने हेतु कैंप लगाए जाने के निर्देश दिए तथा रविवार को ही पेंशन एवं श्रमिक कार्ड तथा अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलाए जाने हेतु गांव में कैम्प लगाए जाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने ग्रामीणों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक करते हुए कहा कि नशा किसी भी प्रकार का हो हानिकारक होता है और इससे धनराशि की हानि भी होती है । उन्होंने किसानों से कहा कि वह मशरूम की खेती, मत्स्य पालन, पशुपालन तथा उन्नतशील तरीके से खेती करके अपनी आए को बढ़ाकर लाभ प्राप्त करें।और कहा कि वह अपने अन्ना जानवरों को न छोड़ें तथा गाय को माता के समान पाल कर उसका पालन पोषण करें।उन्होंने गौ सेवा हेतु ग्रामीणों को भूसा व अन्य आवश्यक सामग्री दान करने की अपील की।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गरीबों एवं निर्धन व्यक्तियों के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें ₹5 लाख तक की चिकित्सा की सहायता दी जाती है इसका भी लाभ प्राप्त करें ।
उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी घरों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा, जिसमें वह अपने घरों में एक-एक तिरंगा झंडा लेकर अवश्य लगाएं ।चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरन सिंह ने भी ग्रामीणों को विकास से संबंधित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा उपजिलाधिकारी चरखारी एवं तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।