महोबा में विश्व जनसंख्या दिवस पर हुआ रक्त- दान शिविर का आयोजन

(रशीद कुरैशी)
महोबा में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आज जिला अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने बढ़ती हुई जनसंख्या के संबंध में जनसंख्या नियंत्रण हेतु आवश्यक उपाय अपनाये जाने के साथ आने वाली पीढ़ी के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के संबंध में अवगत कराया।

इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि विश्व की प्रकृति को हमें सुरक्षित एवं अच्छा बनाए रखना है। जिसके लिए वैज्ञानिक एवं चिकित्सक तथा अन्य लोग प्रयास कर रहे हैं, इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।उन्होंने कहा कि जनसंख्या के नियंत्रण के द्वारा अपने जीवन में इसके साधनों को अपनाकर आने वाली पीढ़ी को और अच्छे ढंग से संसाधनों का प्रयोग करने के प्रति तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें।उन्होंने बताया कि जूनियर हाई स्कूल के प्राइमरी बच्चों के ब्लड ग्रुप को लेकर उनकी जांच की जा रही है यह प्रयोग शुरू किया गया है और आगे भी अन्य विद्यालयों एवं गांव में इसका प्रयोग किया जाएगा, जिससे कि अधिक से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी रखें जितने ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी होगी उतनी शीघ्रता से ही उनको बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अनेकों महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाएं लोगों के लिए संचालित कर रही है, जिनमें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी सम्मिलित हैं इनका लाभ उठाएं।

जिलाधिकारी ने इसके पश्चात जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन डायलिसिस कक्ष का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने उसके दरवाजे खिड़की एवं फर्श को ठीक कराए जाने तथा वाशबेसिन बदलने तथा स्लाइड गेट लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने डायलिसिस के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारी को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी. के. गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा, श्री दाऊ तिवारी सहित चिकित्सकगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *