महोबा में आगामी त्यौहारों को कानून का पालन करते हुए शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाएं- जिलाधिकारी

(रशीद कुरैशी)
महोबा में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ईद उल जुहा बकरीद एवं कावड़ यात्रा तथा सावन मेला के आयोजन के संबंध में जिला शांति समिति की बैठक विभिन्न धर्म गुरुओं एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के मध्य संपन्न हुईl

बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों के दिन निमित्त रूप से विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बकरीद, अन्य त्योहारों के अवसर पर पूरे दिन जल की आपूर्ति बराबर चलती रहे, इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बकरीद के दिन डिस्पोजल को ले जाने के लिए काले पॉलिथीन सहित वाहन तथा रोड लाइट आदि की व्यवस्था एवं साफ-सफाई चूने का छिड़काव एवं अन्य आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था कर उसके उचित कूड़े का निस्तारण कराए जाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने सभी धर्म गुरुओं के प्रतिनिधियों एवं उपस्थित जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों से कहा कि इन त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाएं किसी की भावनाओं को आहत न होने दें तथा सभी लोग सत्य को अपनाते हुए, सत्कर्म को करें।किसी प्रकार की समस्या होने पर यथाशीघ्र उच्च अधिकारियों को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता और भाईचारे तथा सौहार्द को आपसी मेलजोल से बनाए रखते हुए इन त्योहारों को शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं।उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व पर नजर रखें एवं ऐसे तत्वों से दूरी बनाते हुए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को अवश्य अवगत कराएं।
इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सामाजिक सौहार्द के साथ प्रेम एवं भाईचारे से मनाए जाने के प्रति आश्वस्त करते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बकरीद के त्यौहार के अवसर पर निश्चित स्थानों पर ही कुर्बानी करें तथा किसी नए स्थान पर कुर्बानी ना करें, जिससे कि अनावश्यक समस्या हो ।उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी किसी भी स्थिति में नहीं होने पाए नालियों में किसी प्रकार की गंदगी रक्त आदि को प्रवाहित ना करें।उन्होंने कहा कि कानून का पालन करते हुए आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाएं किसी प्रकार की अशांति अथवा गड़बड़ी होने की किसी भी संभावना पर नजर रखते हुए इस कार्य में जिला प्रशासन को अवगत कराकर अपना आवश्यक सहयोग भी प्रदान कर सकते हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित शहर काजी एवं श्री शरद तिवारी, रामजी गुप्ता, जसपाल सिंह, नियाज मोहम्मद, सफी मोहम्मद एवं जनपद के अन्य संभ्रांत नागरिक गणों एवं संबंधों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *