(रशीद कुरैशी)
महोबा में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों की फसलों का आपदा होने ओलावृष्टि व अन्य कारणों से फसल बर्बाद होने पर उसकी क्षतिपूर्ति हेतु फसलों का बीमा कराए जाने हेतु जागरूकता के लिए एक प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात उन्होंने सभागार में उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों के बीमा के प्रमाण पत्र वितरित किएl
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए किसान सम्मान निधि योजना के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी संचालित की गई है। किसान इस योजना के अंतर्गत अपनी फसलों का बीमा करा ले, जिससे कि उनकी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा करायी जा सके। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के कृषको को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा किए गए फसल बीमा के प्रमाण पत्र वितरित किए तथा सर्वाधिक किसानों का बीमा कराने वाली सीएससी जैतपुर, महोबा, चरखारी एवं पनवाड़ी के प्रतिनिधियों की सराहना कीl
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बैग, उप निदेशक कृषि डॉ अभय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी.सी सिंह सहित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं किसान बंधु उपस्थित रहेl